चैन से सोने के लिए पैसा कहा चाहिए ?



एक भिखारी फूटपाथ पर सो रहा था... तभी एक सेठ अपनी कार मै वहा से गुजरता है.. सेठ की नज़र भिखारी पर पड़ती है .... इस तरह खुले में बिना बिस्तर, बिना चाद्दर... उस भिखारी को देख सेठ का दिल दुखी हो गया... ड्राईवर से कहा... कार रोको... सेठ उस भिखारी के पास गया... उसे प्यार से उठाया.. और कहा.. तुम इस तरह सड़क पर सो रहे हो... कुछ मेहनत क्यों नहीं करते ... इससे पैसा आएगा...
भिखारी ने पूछा .. पैसे से क्या होगा?... सेठ बोला.. पैसे से तुम अच्छा खाना... अच्छा घर...अछे कपडे... सब कुछ खरीद सकते हो...भिखारी ने पूछा ... इन सब सुख सुविधाओ से क्या होगा?... सेठ ने कहा... इन सब सुख सुविधाओ से तुमारा मन प्रसन्न रहेगा.. और तुम चैन की नींद सो पाओगे...
भिखारी ने कहा... इतना सब करने के बाद चैन की नींद .... तो फिर मै अभी क्या कर रहा था ?
तुमने मेरी नींद ख़राब कर दी ... पैसो से बिस्तर खरीद सकते हो लेकिन नींद नहीं...

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Visank is waiting for your valuable comments about this script so please write here something...