जीवन खेल है ....ये तो हमने कई बार सुना होगा ..... वैसे ठीक भी है.... चाहे हार हो या जीत.. देखने वालो को तो मजा आता ही है.....
मै आज सोच रहा था कि आखिर ये जीवन कौनसा खेल है..... ?
फ़ुटबाल तो हो नहीं सकता है....क्यों कि यहाँ हमें वक्त की खूब लाते तो पड़ती है... पर हमारा गोल होने की बजाय हम खुद गोल हो जाते है.... और समय के साथ इधर उधर लुढ़कना सिख जाते है .......
बैडमिन्टन भी नहीं हो सकता क्यों कि वहा तो सिर्फ दो ही लोग शटल को उछालते है... जीवन में तो हमें हर कोई उछालता रहता है....
दुसरे छोटे मोटे खेल से तो तुलना कर ही नहीं सकते क्यों कि जीवन बहुत बड़ा खेल है....तो इसकी तुलना भी किसी बड़े खेल से ही होनी चाहिए......और कहते है न कि चमत्कार को नमस्कार ....सो..... इन दिनों क्रिकेट से बड़ा चमत्कार यानि खेल और कौनसा होगा...तो चलो क्रिकेट से ही तुलना कर लेते है......
क्रिकेट में गेंदबाज़ तरह तरह की गेंदे डाल कर बल्लेबाज़ को बाहर करने की कोशिश करता है और जीवन में वो उपर वाला भी तरह तरह की मुसीबते पैदा कर .... यही सब तो करता रहता है.....|
बल्लेबाज़ की दो कोशिशे रहती है....अधिकतम समय तक मैदान पर बने रहना और अधिकं रन बनाना ..... लेकिन ये दोनों एक साथ कैसे मुमकिन है.....मैदान पर बने रहने की कौशिश में आप बहुत सावधानी से खेलोगे और बहुत सी गेंदे खाली निकाल दोगे ....इसके विपरित अधिकतम रन बनाने के लिए आप आगे आकर खेलोगे और हल्की सी चुक आपको बाहर कर देगी..... बहुत कम लोग सचिन, सहवाग या युवराज बन पाते है जो अधिकतम गेंदे और अधिकतम रन दोनों हासिल कर सके|
दोस्तों एक अच्छा खिलाड़ी अपने लिए नहीं बल्कि ओरो के लिए खेलता है ..... दर्शको को मज़ा आना चाहिए..... गेंदे चाहे कम खेलो लेकिन रन अधिकतम बनाओ .... वरना धीरे धीरे खेलकर छाती पर मुंग दलने वालो को कौन पुछता है....
कम गेंदे ही खेल पाए लेकिन इतना स्कोर बना दिया कि वर्षो तक लोग उसे याद करे.... उसका अनुशरण करे.....
यही जीवन है..... हमें भी धीरे धीरे नहीं खेलना है.....ऐसे खेलना है कि लोग हमें भी याद करे.... जीवन को जीने की ललक काफी नहीं है.....जीवन में कुछ हासिल करना जरुरी है....
प्रत्येक गेंद किमती है.... कम से कम एक रन तो लेना ही है.... हाथ पे हाथ धरे बैठने से न आप कुछ हासिल कर पाओगे और न ही लोगो को मज़ा आएगा |
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Visank is waiting for your valuable comments about this script so please write here something...