क्या हुआ....लड्डू का नाम सुनते ही भूख लग गई....... अरे भाई मै आपको दावत पर नहीं बुला रहा हु....मै तो आपको उदाहरण देकर समझा रहा हु..... हम लोग लाइफ को जिस अंदाज से जीते है वो ऐसा ही है.....|
हर किसी को लगता है कि लाइफ बहुत छोटी मोटी चीज है और वो इसकी बिल्कुल भी परवाह नहीं करते लेकिन सच्चाई ये है कि लाइफ बहुत अहम् और बड़ी चीज है....जिसने इसको समझा उसने इसको पाया है जिसके इसको अनदेखा किया उसने इसको खोया है....अब आप को क्या करना है....पाना है या खोना है....तय कर लो|
लाइफ वो नहीं जो आपको जीते जी मजे कराये....लाइफ वो है जो आपके बाद आपकी अहमियत बताये....हमारे आस पास ऐसे कई बड़े और नामी लोग हुए है जिनके जाने के बाद दुनिया उन्हें याद करती है...और कहती है..."वाह क्या जीवन था उनका ....|"
अपने जीवन में कुछ ऐसा कार्य करो कि जिससे आपके जाने के बाद ये दुनिया आपको भी याद करे....और हाँ....वो याद अच्छे कार्य के लिए हो...इतना ध्यान रहे....वरना ऐसे बहुत से कु कर्म है जिनसे दुनिया आपको याद करेगी.....रावण को, कंस को....दुर्योधन को....और ऐसे बहुत से नाम है जिन्हें हम आज तक नहीं भूल पाए है.... लेकिन जो छवि राम की है वो रावण की नहीं....जो छवि कृष्ण की है वो कंश की नहीं....जो छवि युधिष्टर की है वो दुर्योधन की नहीं.....इसलिए अच्छे कार्य करके अच्छी छवि बनाकर दुनिया से विदाई लो ताकि आप भी दुनिया के लिए आदर्श बन सको और दुनिया काहे वाह क्या जीवन था....|
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Visank is waiting for your valuable comments about this script so please write here something...