मै शादी शुदा हु....




मै हैरान नहीं था उसे देख कर...जब कि वो अजीब था....अनजाने भार से झुके हुए कंधे...आखोँ में एक जाना पहचाना डर....ललाट पर चिंता का गहरा भाव...और मुरजाया हुआ चेहरा जो शायद वर्षो से हँसी की तलाश में है...मै देखते ही समझ गया कि वो कौन है.... फिर भी निश्चिन्त होने के लिए मैंने पूछ ही लिया... आप कौन है ?
किन्ही  और ख्यालो में खोये हुए वो मेरी आवाज को सून नहीं पाए...
मैंने उनके कंधे पे हाथ रखकर दुबारा पूछा ....आप कौन है भैया...?
वो अचानक से होश में आया और तपाक से बोला....''मै शादी शुदा हु.......'' सॉरी सर..मै राम लाल....अपने नाम की बजाय अपना गम बता डाला...क्यों ?
ये दास्ताँ केवल राम लाल की ही नहीं...बल्कि हर शादी शुदा मर्द ही है....खुशिया उनका दामन छोड़ कर ना जाने कब की चली गई....गम उन्हें कभी तन्हा छोड़ता ही नहीं ... क्यों ?
कभी पत्नी...कभी बच्चो...कभी समाज...और कभी परिवार .... हर वक्त औरो की फिक्र....इन सब के बिछ अचानक कभी अगर खुद का जिक्र कोई छेड़ दे...तो बस एक ही जवाब.. अपना क्या है.. घर वाले खुश है...तो मै खुश हु...
हम  हमेशा कहते है... अकेले आए है...अकेले जाना है....तो फिर औरो की फिक्र में खुद को जलाना क्या है.....हम खुद की फिक्र क्यों नहीं करते..?
जब तक कुंवारे रहते है...जीवन का भरपूर आनंद लेते है... लेकिन जैसे ही शादी का फंदा गले में पड़ा....खुशिया छू मंतर हो जाती है...
अक्सर इन्टरनेट पर जब कभी किसी महिला से बात होती है तो उसका पहला सवाल बस यही होता कि क्या आप शादी शुदा है.....मै सोच में पड़ जाता हु कि मै क्या कहू..... अगर मै सच कहूँगा कि हाँ...मै शादी शुदा हु..तो ये मुझसे बात करना बंद कर देगी और अगर थोड़ी ख़ुशी की लालच में मै झूठ बोल दू तो..ये गलत होगा.. पाप होगा... धोखा होगा......
ऐसा क्यों होता है... हम तो सिर्फ दोस्ती चाहते है  फिर दोस्ती में ये कुंवारे होने की शर्त कैसी...?
हम इन्टरनेट पे या वास्तविक जीवन में दोस्त तलाशते है..या प्यार... शायद कुंवारे जब कभी भी किसी से दोस्ती करते है तो पहले से ही ये तैयारी कर लेते है कि शायद शादी करनी पड़ जाए...
दोस्तों मेरी आप सभी से गुजारिश है कि... दोस्तों को सिर्फ दोस्त मानो....उनके कुंवारे या शादी शुदा होने से कोई फर्क नहीं पड़ता....
आप मेरी बातो से इतने प्रभावित मत हो जाना और ये मत सोच लेना कि शायद मै अपनी बातो की ही तरह स्मार्ट हु....
नहीं..मै आपके ख्यालो से जुदा हु...क्यों कि मै भी शादी शुदा हु.....



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Visank is waiting for your valuable comments about this script so please write here something...