Read me at - www.visankjodhpuri.blogspot.in
आज मेरे शब्दो का आप बुरा मान जायेंगे ।
लेकिन कोई बात नहीं, कम से कम सच्चाई तो जान जायेंगे ॥
जो दिखता है वो हो भी ये जरुरी नहीं ।
मिडिया जो खबर दिखा रहा है, वो पूरी नहीं ॥
पेड न्यूज़ कि खबर अगर उछली है तो कुछ तो सच्चाई है ।
वरना मोदी में क्या वाकई इतनी अच्छाई है ॥
पुरे देश में इस मिडिया ने एक अभियान चला दिया है ।
एक आम नेता को भगवान् बना दिया है ॥
केजरीवाल को भी सर पर इसी मिडिया ने चढ़ाया था ।
आम आदमी के साथ खड़े रहकर कांग्रेस और भाजपा को लड़ाया था ॥
आज चोर कह दिया मिडिया को तो बुरा मान गए ।
शायद डर इस बात का है कि पूरी दुनिया वाले जान गए ॥
आज देश में कौन ऐसा बचा है जो देश को लुटता नहीं ।
अरे भाई, बिना आग के कोई धुँआ उठता नहीं ॥
आप ही बता दो मुझे अगर मैंने लिखा गलत है ।
केजरीवाल ने कुछ भी गलत नहीं कहा, बस उसका तरिका गलत है ॥
उसने काम से मिडिया को प्रभावित किया था, वो मिडिया को पैसा देता नहीं है ।
हाँ, उसे बोलना नहीं आता, क्यों कि वो राजनेता नहीं है ॥
अरे कब तक मिडिया की बातो में आकर केजरीवाल को कोसते रहेंगे ।
समझ जाओ इस मिडिया की चाल को
वरना ये कांग्रेस और भाजपा वाले देश को नौचते रहेंगे ॥
आज मेरे शब्दो का आप बुरा मान जायेंगे ।
लेकिन कोई बात नहीं, कम से कम सच्चाई तो जान जायेंगे ॥
जो दिखता है वो हो भी ये जरुरी नहीं ।
मिडिया जो खबर दिखा रहा है, वो पूरी नहीं ॥
पेड न्यूज़ कि खबर अगर उछली है तो कुछ तो सच्चाई है ।
वरना मोदी में क्या वाकई इतनी अच्छाई है ॥
पुरे देश में इस मिडिया ने एक अभियान चला दिया है ।
एक आम नेता को भगवान् बना दिया है ॥
केजरीवाल को भी सर पर इसी मिडिया ने चढ़ाया था ।
आम आदमी के साथ खड़े रहकर कांग्रेस और भाजपा को लड़ाया था ॥
आज चोर कह दिया मिडिया को तो बुरा मान गए ।
शायद डर इस बात का है कि पूरी दुनिया वाले जान गए ॥
आज देश में कौन ऐसा बचा है जो देश को लुटता नहीं ।
अरे भाई, बिना आग के कोई धुँआ उठता नहीं ॥
आप ही बता दो मुझे अगर मैंने लिखा गलत है ।
केजरीवाल ने कुछ भी गलत नहीं कहा, बस उसका तरिका गलत है ॥
उसने काम से मिडिया को प्रभावित किया था, वो मिडिया को पैसा देता नहीं है ।
हाँ, उसे बोलना नहीं आता, क्यों कि वो राजनेता नहीं है ॥
अरे कब तक मिडिया की बातो में आकर केजरीवाल को कोसते रहेंगे ।
समझ जाओ इस मिडिया की चाल को
वरना ये कांग्रेस और भाजपा वाले देश को नौचते रहेंगे ॥
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Visank is waiting for your valuable comments about this script so please write here something...