ये रिश्ता अक्सर रिसता क्यों है ?

रिश्ता, बड़ा ही सही लेकिन थोडा गलत शब्द,
ये रिश्ता अक्सर रिसता क्यों है ?
कल जो बुलाकर बात करते थे,
वो आज देखकर भी मुह फेर लेते है
जब उनसे रिश्ता ही नहीं कोई हमारा
तो उनका ना बतलाना चुभता क्यों है ?
सुना है जिसे ज्यादा तवज्जु दो
उनके भाव बड़ जाते है
तो ये रिश्ता इतना सस्ता क्यों है ?
कई बार चाहा उनसे बात करना हमने
हर बार मुह फेर लिया उन्होंने,
मै हैरान था उस दिन उसे देख कर
आज वो मुझे अनदेखा कर मुझ पर हॅसता क्यों है ?
सभी जानते है कि दोस्तों से
उम्मीदे बड़ जाये तो वो रुलाते है
फिर भी इस दोस्ती के झाल में
इंसान फसता क्यों है ?
रिश्ता, बड़ा ही सही लेकिन थोडा गलत शब्द,
ये रिश्ता अक्सर रिसता क्यों है ?
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

Visank is waiting for your valuable comments about this script so please write here something...