दोस्तों मुझे ये बताते हुए बेहद दर्द हो रहा है कि हमारे प्रिय विसंक जोधपुरी अब हमारे बीच नहीं रहे....वो दूसरी दुनिया में खो गए है.... उनका कार्यभार अब मै यानि विजय जैन संभालूँगा...मै एक साफ़ दिल का बिंदास इंसान हु... जो भी लिखता हु..साफ़ साफ़ लिखता हु..फिर चाहे आपको बुरा लगे या अच्छा... मै किसी कि परवाह नहीं करता...मै तो सिर्फ अपनी जिन्दगी जीता हु...| विसंक जोधपुरी का जाना तो तय था क्यों कि आप लोग इस लायक है नहीं कि कोई आपको सुधारे .... आप सुधारना चाहते ही नहीं है...आपको तो मीठी मीठी .... अच्छी अच्छी .... सुनहरी ... ख्वाबो कि दुनिया पसंद है...
अच्छा ही हुआ जो वो चले गए... लेकिन उन्हें गम तो जरुर हुआ होगा ... क्यों कि वो हार कर इस दुनिया से रुख्सत हुए है...वो आप से हार गए...|
विसंक जोधपुरी आपको दुनिया का आइना दिखा रहे थे जो कि आपको पसंद नहीं आया क्यों कि सच्चाई हमेशा कडवी होती है.....उन्होंने ऐसी कोई बात नहीं कही जो गलत हो....मौत तो इस अनिश्चितता कि दुनिया में एकमात्र निश्चितता है...कहते है ना कि दिल परेशान है दिमाग चिंतित है ...जब कि हम जानते है मौत निश्चित है....|
चलो कोई बात नहीं .... विसंक जोधपुरी तो इस दुनिया से रुख्सत हो गए ..... आपको प्रेक्टिकली समझा गए कि आपको भी एक दिन.......
अब में आपका दिल बहलाऊंगा... आपको जोकर देखने कि आदत है.... बड़े बड़े प्रेरक ...विद्वान .... आपको लम्बा लम्बा भाषण सुनते है.... मंच पर कूदते है.....हाथ हिलाते है.... आखे मटकाते है...... आपको उत्साह दिलाने के लिए परन्तु आप तो ये सोच कर आनंद लेते है कि वाह कितना अच्छा जोकर है.... कितना बढ़िया नाचता है.... नाच ख़त्म ओर आप फिर से अपनी मतलबी दुनिया में लीन.........|
समझदारी कि बातो को टाइम पास समझने वालो तुम्हारा बेडा गर्क हो..... तुम्हारे पास टाइम पास करने के लिए टाइम ही ना हो..... इतने व्यस्त हो जाओ कि आईने में अपना ही चेहरा देखकर हैरान हो जाओ...ओर सोचो कि मेरे घर में ये अजनबी कौन आ गया...?
मैंने आज ही अपने पद कि सपथ ली है ओर सपथ ग्रहण समारोह में भला इससे ज्यादा मै क्या बोलू....
तो तैयार हो जाइये .... ये नया जोकर कल से आपको नए नए करतब दिखायेगा....... aar
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें
Visank is waiting for your valuable comments about this script so please write here something...